भदोही में तैनात मलेरिया इंस्पेक्टर ने सरकारी आवास में फांसी लगा की आत्महत्या
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_586.html
भदोही । जिले में स्वास्थ्य
विभाग में तैनात मलेरिया इंस्पेक्टर ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण गृहकलह बताया जाता है। मौके पर पहुंची
पुलिस ने जिला मुख्यालय ज्ञानपुर के सरपतहां स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी
कार्यालय के पीछे बने सरकारी आवास से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया । पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।
वाराणसी जनपद के जंसा निवासी अवनीश दूबे (35) वर्ष भदोही जनपद के स्वास्थ्य
विभाग में मलेरिया इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। अपने सरकारी आवास में ही
उसने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर तक दरवाजा न खुलने
पर मलेरिया इंस्पेक्टर अवनीश दूबे के चालक ने आशंकावश इसकी सूचना अन्य
कर्मचारियों को दी। दरवाजा खोलने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन अंदर से
दरवाजा बंद था। स्वास्थ्य विभाग के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके
पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अवनीश दूबे फंदे के से लटका
था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। अवनीश दूबे गृहकलह से काफी परेशान बताया
गया है। हालांकि पुलिस ने कहा जाँच के बाद स्थिति साफ होगी । शव को कब्जे
में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।