SP, BSP और कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल
https://www.shirazehind.com/2016/08/sp-bsp.html
लखनऊ। यूपी में आगामी चुनाव से पहले दलीय आस्थाएं बदलने लगी है। विधानसभा चुनाव आते ही यूपी में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। बसपा में बगावत की आंधी को अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी में आने के बाद तेज कर दिया है। गुरुवार को विभिन्न दलों के आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
भाजपा में शामिल होने वालों विधायकों में तीन सपा, तीन कांग्रेस और दो बसपा से हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इन सभी विधायकों को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाया। इनमें कांग्रेस के संजय जयसवाल, बसपा के राजेश त्रिपाठी, बाला प्रसाद अवस्थी और सपा के रामपाल यादव भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने वाले ज्यादातर विधायकों पर पहले ही से बागी का ठप्पा लगा हुआ है। इनमें से कई ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी पार्टियां पहले ही दरकिनार कर चुकी है।