जश्ने आजादी कार्यक्रम की तैयारी पूरी ,शोभा बढ़ाएंगे गैर जनपद से आए मेहमान
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_831.html
जौनपुर।
नगर के चहारसू स्थित मस्जिद में बाद नमाजे जुमा 15 अगस्त को नगर पालिका
मैदान में होने वाले जंगे आजादी से जश्ने आजादी तक कार्यक्रम की तैयारियों
पर चर्चा की गई। इसमें सभी को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। अध्यक्षता कर
रहे मदरसा हुसैनिया के उस्ताद मौलाना वसीम ने कहा कि सुबह सबसे पहले
झंडारोहण व राष्ट्रगान होगा।
उन्होंने
कहा कि दोपहर दो बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। जंगे आजादी में
मुजाहिदीने आजादी के योगदान पर कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। वाराणसी के
मौलाना अब्दुल नासिर, मौलाना मोइनुदद्ीन अहमद हेशाम, पंडित अवधेश चतुर्वेदी
खास तौर पर मौजूद होंगे। कार्यक्रम के लिए शहर में प्रचार करने की
जिम्मेदारी अनवारूल हक गुड्डू की होगी। कमेटी के लोग कार्यक्रम स्थल की
व्यवस्था देखेंगे। अनवारूल हक गुड्डू ने कहा कि इसमें जिले के आला अधिकारी
भी आ रहे हैं। सभी से इस संबंध में बात हो चुकी है। एडवोकेट बादशाह खान ने
कहा कि जो भी वोलेन्टियर हैं वो पूरी मुस्तैदी से जुटे रहें। मौलाना हन्नान
खान ने कहा कि जश्ने आजादी धूमधाम से मनाया जाएगा। तारिक इकबाल ने कहा कि
इसके लिए सभी एकजुट हो जाएं। समय कम बचा है। इस मौके पर कारी महमूद
बलियावी, मोहम्मद सलीम, काजी इसरार, जमाल अहमद, शोएब अहमद, मोहम्मद अहमद,
अरशद, जमाल कुरैशी, दानिश वसीम, जैद जफर आदि उपस्थित रहे।