राज्य कर्मचारी तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे- राकेश श्रीवास्तव

जौनपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 के घोषित हड़ताल 10 अगस्त से 12 अगस्त तक जनपद में सफल बनाने की रणनीति के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय में संगठन के जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गेट मीटिंग की गई।
        गेट मीटिंग को सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने परिषद  की 10 सूत्री मॉगों यथा पुरानी पेंशन बहाल करने, कैशलेश चिकित्सा सुविधा, वेतन विसंगति दूर करके 7वें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने, अंशकालिक, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कर्मचारियों की समस्त सेवा जोडकर पेंशन की सुविधा दिये जाने आदि मॉगों पर प्रान्तीय नेतृत्व से हुये समझौते के अनुरूप शासनादेश जारी करने की मॉग सरकार से करते हुए दिनांक 5 अगस्त को प्रान्तीय पदाधिकारियों के जनपद भम्रण कार्यक्रम के अवसर पर सभा में सायं तीन बजे सिचाई विभाग शिव मंदिर के सामने जनपद के समस्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से भाग लेने का अनुरोध किया गया। अध्यक्ष संघर्ष समिति ई0 जीएन दूबे ने तीन दिवसीय घोषित हड़ताल को सफल बनाने का सभी कर्मचारियों से आवाहन किया। इसके साथ ही कर्मचारी समस्याओं पर सरकार की वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया। जिला मंत्री सीबी सिंह ने अवगत कराया कि माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी घोषित तीन दिवसीय हड़ताल में भाग लेने की घोषणा करते हुए सरकार को अवगत करा दिया है कि कर्मचारियों के हडताल से होने वाले राजकीय क्षति एवं आम जनता की परेशानी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी होगी क्योंकि प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों से वार्ता करने के बाद बार-बार आश्वासन सरकार दे रही है जिससे कर्मचारियों/दैनिक भोगी/आउटसोर्सिंग में भारी आक्रोश है। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के फार्मासिष्ट, ए0एन0एम0 लैब टेक्निशियन, नर्सेज संघ आदि घटक संघो के कर्मचारी के साथ मुख्यतः अतहर समीम, सानेन्द्र सिंह, अजय सिंह, संजय सिंह, सन्तोष कुमार, महेश विश्वकर्मा, अनिल त्रिपाठी, महालक्ष्मी वर्मा, आशा गुप्ता, दयाराम यादव, शेषनाथ यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर सिंह कोषाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया। उक्त जानकारी जिला मंत्री सीबी सिंह ने दिया है। तीन अगस्त को कृषि विभाग में गेट मीटिंग की जायेगी। 

Related

news 2056005045095056801

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item