बिल्डिंग मटैरियल की दुकान से चोरो ने किया लाखों का माल पार
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_88.html
जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के
जलालपुर पावर हाऊस के समीप सोमवार की रात्रि मे अमर बिल्डिंग मटैरियल की
दुकान से चोरो ने लाखो रूपये मूल्य के गार्डर पर हाथ साफ कर दिया।बताते है
कि दुकान मालिक छत्रपाल सिह निवासी बीबनमऊ रोज की भाँति दुकान बन्द करके
खाना खाने अपने घर चले गये तबियत खराब होने के कारण घर से दुकान पर नही आ
सके ।चोरो ने दुकान के समीप टिन सेड मे रखा लाखो रुपये मूल्य के गार्डर पर
हाथ साफ कर दिया।सुबह जब घर से दुकान मालिक अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो टिन
सेड मे रखा लाखो रुपये मूल्य का गार्डर न देखकर उनके होश उड़ गये
।उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है ।पुलिस मामले को
संज्ञान मे लेकर जाँच पड़ताल मे जुट गयी है।