सभी बूथों पर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराएगी भाजपा
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_791.html
जौनपुर। दिनांक 14 अगस्त से 23 अगस्त तक होने वाले तिरंगा यात्रा में
भारतीय जनता पार्टी जौनपुर सभी बूथों पर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराएगी और
केंद्र सरकार की 70 उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी उक्त बातें भाजपा के
जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने भाजपा कैम्प कार्यालय पर आयोजित मण्डल
प्रभारियों की बैठक में कहीI
उन्होंने बताया की 14 अगस्त को जनपद के सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में मशाल जुलूस निकालेगी जायेगी और 16 अगस्त को मण्डल में उपस्थित किसी भी शहीद स्तम्भ या शहीद की प्रतिमा से तिरंगा यात्रा की शुरुआत मण्डल प्रवासी और मण्डल अध्यक्ष करेंगे, जिसमे सभी सेक्टर प्रवासी,संयोजक,सह-संयोजक और सेक्टर के वरिष्ठजन दोपहिया वाहन से 22 अगस्त तक बूथों प्र भ्रमण कर बूथ संरचना की पुहन जांच कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगेI
श्री उपाध्याय ने बताया की 23 अगस्त को सभी मण्डल अध्यक्ष अपने मण्डल प्रवासी, सेक्टर प्रभारियों, सेक्टर संयोजकों के साथ जुलूस के रूप में मंडलों से जिले के लिए प्रस्थान करेंगे और समापन कार्यक्रम में भाग लेंगेI
बैठक का संचालन जिला महामंत्री संदीप तिवारी ने कियाI बैठक में विनय सिंह, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, नृपेन्द्र सिंह, जनार्दन सिंह, राम सिंह मौर्या, धरमपाल कन्नौजिया, रामविलास पाल, नीरज गुप्ता, मनोज दूबे, अभय राय, भईया राम पटेल, राम खेलावन वर्मा आदि लोग मौजूद रहेI
उन्होंने बताया की 14 अगस्त को जनपद के सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में मशाल जुलूस निकालेगी जायेगी और 16 अगस्त को मण्डल में उपस्थित किसी भी शहीद स्तम्भ या शहीद की प्रतिमा से तिरंगा यात्रा की शुरुआत मण्डल प्रवासी और मण्डल अध्यक्ष करेंगे, जिसमे सभी सेक्टर प्रवासी,संयोजक,सह-संयोजक और सेक्टर के वरिष्ठजन दोपहिया वाहन से 22 अगस्त तक बूथों प्र भ्रमण कर बूथ संरचना की पुहन जांच कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगेI
श्री उपाध्याय ने बताया की 23 अगस्त को सभी मण्डल अध्यक्ष अपने मण्डल प्रवासी, सेक्टर प्रभारियों, सेक्टर संयोजकों के साथ जुलूस के रूप में मंडलों से जिले के लिए प्रस्थान करेंगे और समापन कार्यक्रम में भाग लेंगेI
बैठक का संचालन जिला महामंत्री संदीप तिवारी ने कियाI बैठक में विनय सिंह, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, नृपेन्द्र सिंह, जनार्दन सिंह, राम सिंह मौर्या, धरमपाल कन्नौजिया, रामविलास पाल, नीरज गुप्ता, मनोज दूबे, अभय राय, भईया राम पटेल, राम खेलावन वर्मा आदि लोग मौजूद रहेI