सकारात्मक सोच के साथ उत्तरोत्तर लक्ष्य की ओर अग्रसर हो युवा: सत्यप्रिय सिंह

जौनपुर। लायन्स क्लब “गोमती” के तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नगर के आर्ट आॅफ लीविंग (नार्थ) सेन्टर के सभागार में युवाओं की सहभागिता पर वर्तमान परिवेश में युवाओं की भूमिका एवं चुनौती विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 14 से 21 वर्ष के बच्चों ने अपने खुले विचार रखें। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सत्यप्रिय सिंह व राहुल कष्यप प्रषिक्षु एसडीएम व डा. क्षितिजषर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज अन्तराष्ट्रीय युवा दिवस पर इस संगोष्ठी मंे शामिल होकर अपना छात्र जीवन याद आ गया। उपस्थित युवाओं से श्री सिंह ने कहा कि आपको सकारात्मक सोच से समाज की सेवा करते हुए उत्तोतर अपने लक्ष्य के तरफ अग्रसर होना है।
उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने कहा कि आप सभी उपस्थित युवाओं अपने माता-पिता गुरूजन और बड़े लोगों के बताये हुए बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उनकी ये बाते हमारे भविष्य को बदल देती है।
विषिष्ट अतिथि मुख्य सलाकार मण्डलाध्यक्ष एम0जे0एफ0 ला0 डा0 क्षितिज शर्मा ने अपने उद्बोधन में युवाओं से कहा कि आप को अपने जीवन मे जब भी मौका मिले उसको कभी छोड़िये नहीं, तुरन्त पकड़े क्यो की मौके बार-बार नही मिलते। और कभी अपने जीवन मे निराष व हताष न होकर कार्य को शत् प्रतिशत करना चाहिए। लाय0 डा0 तसनीम फातमा ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन से किया। वहीं फ्रैन्डर्स डांस क्लासेस के बच्चों ने सलमान शेख के नेतृत्व में स्वागत नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया।
अध्यक्षता कर रहे ला. मनीष गुप्ता ने सभा में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप कुम्हार के चाक के उस मुलायम मिट्टी के तरह है। जिनको जिस तरह से तरासा जाये वैसी आकृति बन जाती है। आप अपने शिक्षण के साथ-साथ समाज के सेवा कार्यो मे भी अपना योगदान दे और ये सेवाकार्य आप अपने पढ़ाई का नुकसान किये हुए भी समाज सेवा का कार्य कर सकते है।
कार्यक्रम के अन्त में प्रतिभागी युवाओं में कु0 संस्कृति साहू को गोल्डमेडल, कु0 संध्या जायसवाल को सिल्वर मेडल, व आर्दश सिंह को ब्राउन्समेडल देकर सम्मानित किया गया। अन्त मे उपस्थित मंचासिन अतिथियो को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सभी अतिथियों व सभागार मे उपस्थित युवाओं लायन्स सदस्यों एवं सम्मानित व्यक्तियों मे पर्यावरण संरक्षण हेतु एक-एक पौधा कुल 85 पौधे प्रदान किये गये। कार्यक्रम में मुख्य रुप से लाय0 अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता सचिव विभा श्रीवास्तव, एम0जे0एफ0 ला0 डा0 जी0सी0 सिंह रिजन चेयरर्पसन ला0 राजीव राज श्रीवास्तव, निवर्तमान अध्यक्ष ला0 संतोष साहू, ला0 गणेश साहू, ला0 धर्मेन्द्र गुप्ता, ला0 ऋषिदेव, ला0 गणेश गुप्ता, लाय0 सुधा मौर्या, लाय0 डा0 सुलोचना सिंह, ला0 दीपक चिटकारिया, लाय0 सुनीता पाठक, लाय0 ज्योति शाह, लाय0 कचंन गुप्ता, ला0 धीरज साहू, ला0 शिवशंकर साहनी, ला0 नीरज शाह, ला0 डा0 राम विजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव ला0 दिनेश श्रीवास्तव ने और आभार ला. हसनैन कमर दीपू ने किया।


Related

news 381413531841258093

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item