जनता त्रस्त, लेखपाल जुआ खेलने में मस्त

जौनपुर। पब्लिक लेखपाल को खोजत खोजते त्रस्त हो जा रही है उधर पटवारी अपने साथियों के साथ जुआ खेलने के मस्त है। एक कस्तकार महीनो से साहब को खोजते खोजते परेशान हो गया तो आज वह जुआ खेल रहे लेखपाल को पकड़कर एसडीएम के पास ले गया। लेकिन एसडीएम अपने कार्यालय में मौजूद न होने के कारण उनके स्टोनो साफ कहा कि हा मै जुआ खेल रहा था।
जौनपुर सदर तहसील के बक्शा समेत दर्जनो गांव का लेखपाल बाबू अली क्षेत्र या कार्यालय में न जाकर रजिस्ट्री आफिस के पास पहुंचकर अपने साथियों के साथ जुआ खेलने में मशगूल हो जाता है। उधर उसके क्षेत्र जनता अपने कार्य के लिए उसे खोजती रहती है। ऐसी स्थिति कई कास्तकार महीनो से उसे खोजने के लिए तहसील का चक्कर काट रही है। आजिज आकर एक कास्तकार ने आज किसी तरह पता करके उसे जुआ खेल रहे लेखपाल साहब को पकड़कर एसडीएम कार्यालय ले गया। संयोग से उस समय एसडीएम कार्यालय में मौजूद नही थे। लेखपाल ने एसडीएम के स्टोने के सामने जुआ खेलने की बात स्वीकार किया है। कास्तकार ने उसकी वीडियों बनाकर शिराज ए हिन्द डाॅट काम को भेजा है आप खुद लेखपाल की जुबानी सुन लिजिए।


Related

news 2824705374783588273

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item