एचसीपी की हत्या के विरोध में विहिप ने किया एसपी का घेराव
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_267.html
जौनपुर। नगर के बदलापुर पड़ाव पर आज तड़के पशु तस्करों द्वारा सरायपोख्ता पुलिस चैकी के एचसीपी त्रिलोक तिवारी को कुचलकर मौत के घाट उतारे जाने की घटना को विश्व हिन्दू परिषद ने गम्भीरता से लिया। इसी को लेकर जिलाध्यक्ष राकेश चन्द दूबे के नेतृत्व मे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्टेªट पहुंचकर आरक्षी अधीक्षक का घेराव किया और एचसीपी की हत्या करने वाले पशु तस्करों को तत्काल गिरफ्तार करने, उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने व पशु तस्करी पर रोक लगाने की मांग किया। इसको गम्भीरता से लेते हुये आरक्षी अधीक्षक अतुल सक्सेना ने आश्वासन दिया कि हत्यारे तस्कर शीघ्र ही पकड़ लिये जायेंगे। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री मनोज मिश्र, अनिरूद्ध मौर्य, पंकज त्रिपाठी, दिनेश सिंह, लाल प्रकाश पाल, महेन्द्र मिश्र, छोटई राम, शिव आसरे सिंह, जय सिंह, सुनील सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री दूबे ने जिले में बढ़ रही पशु तस्करी पर कहा कि जनपद के सीमावर्ती गांवों में पशु तस्करों का खौफ स्पष्ट दिखायी दे रहा है। पशु तस्करों का मनोबल इस कदर बढ़ हुआ है कि जनपद के शाहगंज, खेतासराय, बदलापुर, मीरगंज, मुंगराबादशाहपुर, गौराबादशाहपुर सहित कुछ अन्य स्थानों पर पुलिस की नाक के नीचे से पशुओं की तस्करी खुलेआम हो रही है। उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि तस्करी नहीं रूकी तो आंदोलन चलेगा।