पशुओं के साथ मानव क्रूरता का भी खेल खेलते रहेगे तस्करः अजय पाण्डेय
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_86.html
जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष अजय पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पशु तस्कर काफी सक्रिय हैं जिनका हौंसला भी काफी बढ़ा हुआ है। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित पुलिस टीम पर पशु तस्करों द्वारा इस तरह का हमला किया जाना आम बात है। न जाने कितनी बार स्वयं मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया जा चुका है। कई बार घायल हो चुका हूं लेकिन विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनों के दायित्वों पर रहते हुये अपनी जिम्मेदारी समझता हूं कि गोवंश पर जितना हो सकेगा, अंकुश लगाने के लिये तत्पर रहूंगा। श्री पाण्डेय ने जिला व पुलिस प्रशासन सहित उत्तर प्रदेश शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये मांग किया कि पशु तस्करों के खिलाफ एक महाअभियान चलाया जाय जिससे पशु तस्करी पर अंकुश लग सके। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पशु तस्करों का मनोबल इसी तरह बढ़ा रहेगा और वह पशु क्रूरता के साथ मानव क्रूरता का भी खेल खेलते रहेंगे।