वाह री जौनपुर पुलिस , छात्र से उठवाया बम

जौनपुर। नगर के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी इण्टर कालेज के पास आज दो छात्र गुटो में जमकर गोलीबारी बम बाजी और लाठी डण्डे चले। इस वारदात में मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय का छात्र सौरभ उपाध्याय बुरी तरह से घायल हो गया है। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गये थे। पुलिस को मौके से तीन जिन्दा देशी बम मिला है। हैरत की बात यह रही बरामद बम को खुद पुलिस न उठाकर एक युवक से तीनो बमो को पानी भरे डिब्बे में डलवाया। इतना ही नही पुलिस अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए चाय पान के दुकानदारो की भठियां तोडकर अपना गुस्सा उतारा।
लाईनबाजार क्षेत्र का टीडी कालेज रोड आज लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर दो छात्र गुटो में रण का मैदान बन गया। एक पक्ष के लोगो ने एक छात्रो को लाठी डण्डे से जमकर पीटा गया और दहशत फैलाने के लिए हवा में गोलियां चलाई बम फेका गया। यह तो संयोग अच्छा था कि एक भी बम नही फटा। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे नगर में दहशत का माहौल कायम हो गया। बदमाशो के जाने के बाद घायल छात्र सौरभ उपाध्याय को उसके दोस्तो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सौरभ ने बताया कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नही है। अकारण वे लोग मुझ पर हमला बोल दिया। पहले लाठी डण्डे से पीटा उसके बाद असले की मुठिया से मेरे सिर पर प्रहार किया गया हवा में कई राउण्ड गोलियां बरसाककर दहशत फैलाया और मेरे ऊपर बम फेका गया।
सौरभ का दोस्त वे समाजवादी छात्र सभा का जिला उपाध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि सौरभ पर हमला करने वाले दो सगे भाई है वे लोग ऐसी वारदात हमेशा करते रहते है।
इस वारदात की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश फरार हो चुके थे और घायल अस्पताल में दाखिल हो चुका था। मौके पर तीन जिन्दा देशी बम मिला। पुलिस की कारस्तानी तो देखिये उस तीनो बमो को खुद न उठाकर एक युवक के हाथो बम को पानी भरे डिब्बे डलवाया। इतना ही नही पुलिस ने अपना गुस्सा चाय पान की दुकानो की भठ्ठियां पर उतारा। एसपी सिटी ने इस मामले पर कहा कि पीड़ित छात्र द्वारा तहरीर दी जा रही है उसके बाद कार्यवाही होगी। उन्होने गोली चलने और बम फेके जाने की बात को पूरी तरह से डकार गये।



Related

news 984729985342049427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item