समाजवादी पार्टी गुण्डो की पार्टी है : B J P
https://www.shirazehind.com/2016/08/b-j-p.html
धरने को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व विधायक डॉ प्रभाशंकर पाण्डेय ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा अपने शुरूआती कालखण्ड में इमानदार अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही कर और पशु तस्करों, भू माफियाओं के पक्ष में कड़ी होकर ये सिद्ध कर दिया की, प्रदेश में गुण्डा, माफियाओं और अपराधियों की सरकार है, इसमें अच्छे काम करने वाले अधिकारी और जनता का कोई स्थान नहीं जिसका जीता जागता उदाहरण सन 2012 से 2014 तक बलात्कार और अपराधिक आकड़ों की वृद्धि स्वयं बताती हैI
पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव में कहा की प्रदेश के साथ साथ जिले में भी भू माफिया और लूट छिनैती करने वाले लोग सक्रीय हैं, जिन्हें सपा के मंत्री विधायकों का संरक्षण प्राप्त हैI
पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, रघुराज सिंह, बांकेलाल सोनकर,अशोक सोनकर ने कहा की राज्य में मंत्री अपराधियों की तरह व्यवहार कर रहें हैंI अधिकारी कर्मचारी से गाली गलौच करना आम बात हो गयी है, जिनपर व्यवस्था का संचालन है वही व्यवस्था को रौंद रहें हैंI
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि मौर्या, राज कुमार बिन्द ने कहा की सपा के शासनकाल में बुलंदशहर की घटना एक बदनुमा दाग है,जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय काम है, लेकिन बसपा की सुप्रीमों मायावती का नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से ना निकालना ये प्रदर्शित करता है की ये दोनों दल बसपा और सपा महिलाओं के प्रति असंवेदनशील हैI
धरने को कमला सिंह, मंजू उपाध्याय, डॉ, विजय चन्द पटेल, नीरज सिंह, रविन्द्र नारायण सिंह, दिनेश सिंह बब्बू, पंकज मिश्रा, डॉ रंजना सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रमेश चन्द्र मिश्रा, शमशेर सिंह, डॉ हिमांशु सिंह, नागेन्द्र शर्मा ने भी संबोधित करते हुए राज्यपाल से सपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग कीI
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा की बुलंदशहर में जो घटित हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन उससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान द्वारा धटना को राजनैतिक षड्यंत्र बताना पीड़ित परिवार के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है, सपा सरकार का जिम्मेदारी से भागना ही दोषियों को बचाने जैसा काम हैI इस घटना के बाद मंत्री आजम खान का सक्रीय होना और इसे राजनैतिक द्वेषवस की गयी कार्यवाही बताना पकडे गये अपराधियों को बचाने जैसा ही है क्यूंकि पकडे गए अपराधी एक विशेष सम्प्रदाय से आते हैंI
धरने का संचालन जिला महामंत्री डॉ अजय कुमार सिंह ने किया, व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने कियाI
उक्त अवसर पर डॉ हरेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह मौर्या, सतीश दूबे, अजीत प्रजापति, जनार्दन सिंह, किरन श्रीवास्तव, जिला महामंत्री संदीप तिवारी, धरमपाल कन्नौजिया, विनय सिंह, पूनम विश्वकर्मा, पियूष गुप्ता, मनोज दूबे, अनुपमा राय,शैल साहू, दिव्या सिंह, किरण मिश्रा, सरिता तिवारी, अभय जीत मिश्रा, मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, सोनू सिंह, दिनेश चौधरी, अमित कुमार सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विनय सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू सहित सभी भाजपा मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद रहेंI