शिया इंटर कालेज में हुआ वृक्षा रोपण
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_204.html
जौनपुर । पर्यावरण को शुद्ध रखने के उद्देश्य से नगर के शिया इंटर कालेज
में वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधंक
नजमुल हसन नजमी ने वृक्षा रोपण करने के बाद छात्र- छात्राओ को संबोधित करते
हुए कहा की हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ।
आजकल के माहौल में जिस प्रकार धुंए गैसों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसकी
रोकथाम के लिए पेड़-पौधे लगाना बेहद जरूरी है । इससे ही वातावरण शुद्ध
स्वच्छ रह सकता है । उन्होंने पौधों के संरक्षण संवर्धन पर बल देते हुए कहा
की पौधरोपण करना ही काफी नहीं। उनकी परवरिश करना भी जरूरी है । तभी हम
अपने मकसद में कामयाब होंगे । इस मौके पर प्रधानाचार्य ज़रगाम हैदर , लायंस
क्लब के अध्यक्ष अजय आनंद , मोहम्मद मुस्तफा , कैप्टन असलम , आरिज़ हुसैन ,
महेंद्र सेठ , एजाज़ मेहदी , रवि श्रीवास्तव , अलमदार ज़ैदी , संदीप गुप्ता ,
राधेरमन जायसवाल , आज़म खान आदि के साथ सैकड़ो की लोग मौजूद रहे ।