बीआरपी कालेज के पास हुई बमबाजी काण्ड के तीन आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_109.html
जौनपुर। लाईनबाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी इण्टर कालेज के पास बुध्दवार को दिन में हुई दो छात्र गुटो में मारपीट हवाई फायरिंग और बमबाजी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जन चर्चाओ के अनुसार इस गिरफ्तारी में एक निर्दोश युवक को पुलिस ने जेल भेजा है।
बुध्दवार को करीब तीन बजे लाईनबाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी इण्टर कालेज के पास दो छात्र गुटो में जमकर मारपीट हवाई फायरिंग और बमबाजी हुई थी। इस वारदात में सौरभ उपाध्याय नामक छात्र घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और पांच अज्ञात छात्रो के खिलाफ धारा 147, 148, 323 और 307 धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियो की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस आफिस आये ई मेल के अनुसार एसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने आज भोर में भूपतिपट्टी चैरामाता तिराहे के पास से प्रवीण सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी कुद्दुपुर अंकित सिंह पुत्र संतोष सिंह लाईनबाजार और आदित्य प्रसाद भारद्वाज पुत्र जय प्रकाश नारायण निवासी भूपतिपट्टी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
चर्चा है कि आदित्य प्रवीण का दोस्त तो था लेकिन वह घटना में शामिल नही रहा। पुलिस ने उसे फर्जी जेल भेजा है।
बुध्दवार को करीब तीन बजे लाईनबाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी इण्टर कालेज के पास दो छात्र गुटो में जमकर मारपीट हवाई फायरिंग और बमबाजी हुई थी। इस वारदात में सौरभ उपाध्याय नामक छात्र घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और पांच अज्ञात छात्रो के खिलाफ धारा 147, 148, 323 और 307 धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियो की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस आफिस आये ई मेल के अनुसार एसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने आज भोर में भूपतिपट्टी चैरामाता तिराहे के पास से प्रवीण सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी कुद्दुपुर अंकित सिंह पुत्र संतोष सिंह लाईनबाजार और आदित्य प्रसाद भारद्वाज पुत्र जय प्रकाश नारायण निवासी भूपतिपट्टी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
चर्चा है कि आदित्य प्रवीण का दोस्त तो था लेकिन वह घटना में शामिल नही रहा। पुलिस ने उसे फर्जी जेल भेजा है।