लोक कल्याण हेतु रूद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_587.html
जौनपुर।
विश्व हिन्दू परिषद जौनपुर के बैनर तले प्रख्यात यज्ञकर्ता एवं कथावाचक
आचार्य रविन्द्र द्विवेदी जी के नेतृत्व में ताड़तला स्थित मां विंध्यवासिनी
मन्दिर पर स्थित शिव मंदिर पर व्यापारियों एवं कारोबारियों ने रूद्राभिषेक
यज्ञ किया।
प्रातःकाल
से ही सैकड़ों की संख्या में स्वर्ण व्यवसायी परिवार सहित मंदिर प्रांगण
में रूद्राभिषेक करने के लिए इकट्ठा हुए जहां पर योग्य ब्राह्मणों के समूह
ने वैदिक मंत्रों और श्रृचाओं से उपस्थित जन समुदायों द्वारा विश्व शांति
एवं आपसी सौहार्द के उद्देश्य से रूद्राभिषेक यज्ञ कराया।
इस
अवसर पर आचार्य रविन्द्र द्विवेदी जी ने कहा कि श्रावण मास में
रूद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है। साक्षात् भगवान शिव ने लोकमंगल और
जनहित के लिए स्वयं विष का पान करके पृथ्वी और समस्त जीव, देवता इत्यादि की
रक्षा किया है।
यज्ञ
कराने वाले संतों में प्रमुख रूप से पण्डित रामअभिलाख दूबे, पं. राधेश्याम
तिवारी, पं. अखिलेश, पं. रविन्द्र शुक्ल एवं प्रमुख कार्यकर्ता में विष्णु
सेठ सभासद, लालजी सेठ, राजेन्द्र साहू, रमेश सेठ, रवि साहू, रमाशंकर सेठ,
सतीश कुमार, आलोक यादव, नीरज सेठ इत्यादि रहे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक
मनोज मिश्र जिला संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद रहे।