दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने न्यायाधीश को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_82.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप मिश्र ने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश राधेश्याम यादव के सम्मान में सोमवार को समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता करते हुये जिला जज नन्द लाल ने श्री यादव को देवी भागवत पुराण दिया तो न्यायिक अधिकारी बुधिराम यादव, अरविन्द मलिक, एमपी सिंह, बलराज सिंह ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् संघ के अध्यक्ष श्री मिश्र ने रूद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रमेश राय, जय प्रकाश पाण्डेय, रमेश मिश्र, महेश्वरी श्रीवास्तव, अविनाश पाण्डेय, मेंही लाल, राम जियावन सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।