पुलिस जनों को दी गयी विदाई
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_85.html
जौनपुर। पुलिस विभाग से विदाई अवश्य हो रहा है किन्तु मैं हमेशा अनुज दरोगाओं सहित अन्य के साथ सदैव हूं। उक्त बातें शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे सीबी सिंह ने सोमवार को एक अपने विदाई समारोह में कही। सरायपोख्ता पुलिस चैकी पर उनके साथ काम करने वाले उपनिरीक्षकों व आरक्षियों ने भव्य विदाई दिया। इस दौरान श्री सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये उपनिरीक्षकों ने कहा कि श्री सिंह हम लोगों के लिये हमेशा कोतवाल नहीं, बल्कि अग्रज की भूमिका निभाये हैं। इस अवसर पर चैकी प्रभारी सरायपोख्ता हरि प्रकाश यादव, चैकी प्रभारी राज कालेज अमित सिंह, टीएसआई घनश्याम यादव, उपनिरीक्षक जवाहर लाल साहनी आदि मौजूद रहे।