हरिद्वार रवाना हुआ साधकों का दल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_51.html
जौनपुर। पतंजलि योग समिति के बैनर तले सोमवार को साधकों की एक टीम हरिद्वार के लिये रवाना हो गयी। टीम का जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर समिति की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि हरिद्वार में 3 से 7 अगस्त तक पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन सुनिश्चित है। प्रान्त सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि जनपद में चल रहे 25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर से चयनित कुल 7 सौ लोगों मंे से 31 साधकों का चयन हुआ है। ये साधक दो चरण में हरिद्वार जायेंगे जिसके पहले चरण के साधक आज हरिद्वार के लिये रवाना हो गये। श्री हरीमूर्ति ने बताया कि आज हरिद्वार जाने वाले साधकों में किरन यादव, विदिशा जायसवाल, प्रेमचन्द्र योगी, जगदीश योगी, शिशिर कान्त, राना शिवेन्द्र, अदालत योगी, विमल योगी, संजय, मनोज, प्रशांत, सुरेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र योगी, श्रीप्रकाश, अजीत योगी हैं।