एसडीएम का आदेश नही मानती सुजानगंज थाने की पुलिस ,फरियादी काट रहा कोर्ट कचेहरी का चक्कर

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के बखोपुर गांव में जाने वाले रास्ते को कुछ लोगो ने स्थायी और अस्थायी रूप से कब्जा कर लिया है। बाकी बचे रास्ते में पशुओ को बाधने में इस्तेमाल कर रहे है। जिसके कारण गांव में आने जाने वालो को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के एक जागरूक नागरिक ने इसकी शिकायत एसडीएम मछलीशहर से किया है। एसडीएम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष को रास्ते को खाली कराने का आदेश दिया है। लेकिन अफसोस की बात है कि इस आदेश को हुए दो माह से अधिक समय हो गया है लेकिन आज तक रास्ता खाली होना तो दूर की बात एक पुलिस तक मौके पर नही पहुंची है।
जौनपुर मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित सुजानगंज थाना क्षेत्र के बखोपुर गांव के निवासी मनोज कुमार ने एसडीएम मछलीशहर विजय बहादुर सिंह से शिकायत किया कि मेरे गांव में जाने वाले सरकारी रास्ते पर राकेश, कलावती, शारदा प्रसाद, मुनीम और हंसा देवी ने कब्जा करके पक्का मकान बना लिया है और कुछ लोग छप्पर डालकर अवरोध उत्पन्न कर दिया है। एसडीएम ने थानाध्यक्ष सुजानगंज को बीते 24 मई को आदेशित किया कि पहले रास्ते को कब्जा करने वालो से खुद से अतिक्रमण को हटावे अन्यथा जेसीबी मशीन से अतिक्रम को ध्वस्त करके रास्ते को साफ कराया जाय। जो खर्च आयेगा उसे कब्जेदारो से वसूल किया जाय।
लेकिन आज तक नतिजा सिफर ही है। जिसके कारण फरियादी थाना से लेकर कोर्ट कचेहरी तक का चक्कर काट रहा है।


Related

news 2633354715421069874

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item