शिक्षक विद्यालयों में चाक डाउन हड़ताल पर रहे

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के 10, 11, 12 अगस्त के कलमब( हड़ताल के समर्थन में जनपद जौनपुर के समस्त शिक्षक विद्यालयों में चाक डाउन हड़ताल पर रहे। जनपद के सभी सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षक उपस्थित होकर अपने मांगों के समर्थन में जिनमें मुख्यतः पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को 5 अंकों में मानदेय सेवा नियमावली बनाकर दिलाना तथा सातवें वेतन आयोग की विसंगत, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों/कर्मचारियों को भी चिकित्सकीय सुविधा से आच्छादित करने की मांग के समर्थन में दूसरे दिन भी पठन-पाठन ठप कर हड़ताल पर रहे। जनपद के जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री ने सभी शिक्षको/कर्मचारियों व विद्यालयों के शाखाध्यक्षों व सम्मानित मंत्रियों से आह्वाहन किया कि  कल भी 12 अगस्त को कलम ब( हड़ताल को सफलतापूर्वक उसके अंजाम तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
    जनपद के सभी शिक्षक टी.डी. कालेज में उपस्थित होकर जुलूस के रुप में जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह के नेतृत्व में कचहरी पहुंचकर  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के धरने में प्रतिभाग किया। जिनमें प्रमुख रुप से मण्डलीय मंत्री डा0 प्रमोद श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष डा0 राकेश सिंह, जिलामंत्री सुधाकर सिंह, अतुल सिंह, सतीश सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुनील सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, गजाधर राय, बद्रीनाथ सिंह, मिथिलेश सिंह, अमरेश राय, शिव कुमार सिंह, सुरेश नाथ यादव, मैन बहादुर सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


Related

news 1485202564597685759

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item