सहायक अभियन्ता को दी गयी विदाई
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_226.html
जौनपुर। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता पद पर आसीन रहे ई0 लालजी पाण्डेय अपना कार्यकाल पूरा कर सेवा निवृत्त हुए। इस उपलक्ष्य के विभाग के सभागार में उनका विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता केपी सारस्वत, वीके राय, सहायक अभियन्ता आरएनएस यादव, मदन कुमार चतुर्वेदी, राजेश कुमार, केडी यादव, एसके यादव, जूनियर इन्जीनियर ने उन्हे सम्मानित करते हुए विदाई दी। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड ई0 केजी सारस्वत ने श्री पाण्डेय को स्मृति चिन्ह , अंग वस्त्रम तथा गीता भेट करते हुए कहाकि निरंन्तर कर्म के पथ पर चलने वालों की कीर्ति सदैव बनी रहती है। मै इनके स्वस्थ्य जीवन कामना करता हूं ं। अध्यक्षीय सम्बोधन में अधिशासी अभियन्ता वीके राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री पाण्डेय मेहनतकश तथा ईमानदार अधिकारियों में से एक हैं। मृदुभाषी तथा विभागीय कार्यो में इनकी तल्लीनता उदाहरण के रूप में जानी जायेगी। उन्होने कहा कि ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्य करना अपनी महत्ता को और बढ़ाना है। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड केजी सारस्वत ने अपने सम्बोधन में इनकी प्रशंसा किया। अपने सम्बोधन में ई0 पाण्डेय ने कहा कि मुझे जो सम्मान मिला इसके लिए आजीवन यादगार रहेगा। सेवा निवृत्त होने के बाद जब मुझे याद किया जायेगा सेवा के लिए प्रसासरत रहूंगा। तीन वर्ष के कार्यकाल में यहां बहुत कुछ सीखने और समझने का मौका मिला। अधिकारियों व कर्मचारियों का जो सम्मान मिला वह कभी नहीं भलेगा। ई0 एसके यादव, अनिल शर्मा, राजेश पाल, एसके सिंह, राजेश कुमार, मदन कुमार चतूर्वेदी, आरएनएस यादव आदि मौजूद रहे।