भदोही : कम वसूली पर मनोरंजन और दूसरे विभागों पर बिफरे डीएम

  भदोही । जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो एवं कर-करेत्तर वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। वसूली समीक्षा में सबसे खराब वसूली वाले विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी कि प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष करने की हिदायद दी। अन्यथा खैर नही होगी।
> इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेहद खराब वसूली करने वाले वाणिज्य कर, मनोरंजन कर, आबकारी कर, खनिज एवं खनिकर्म विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के साथ ही हिदायद देते हुए कहा कि वसूली प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष्य शत् प्रतिशत पूर्ण कराने का हिदायद दी। और कहा कि वसूली कार्य के प्रति रूचि ले। अन्यथा गम्भीर परिणाम भुगतने पडे़गे। उन्होने स्टाम्प रजिस्टेªशन समीक्षा के दरम्यान भदोही और औराई रजिस्टार को स्टाम्प वसूली कार्य में वेहद कम होने पर कड़ी नाराजगी जतायी। और कहा कि रूचि लेकर कार्य करे। उन्होने सिचाई नलकूप वाट माप मण्डी समिति लोक निर्माण, सिचाई विभाग आदि विभागों के आदि के अधिकारियों को हिदायद दी कि वसूली कार्य में प्रगति लाने के साथ-साथ शत् प्रतिशत इजाफा लाने का निर्देश दिया। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिया कि अवैध वाहनो की धर पकड़ में तेजी लाकर वसूली कार्य में प्रगति लाये। इसी प्रकार आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि शराब के अवैध गोदामों में छापामारी कर तेजी लाये। यह भी कहे कि बड़े बकायेदारो से वसूली प्रत्येक दशा में कि जायेगी। चाहे वे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम के अलावा तहसीलदारो को भी निर्देश दिया है विभिन्न विभागो के बकायेदारो को जो आरसी जारी हुए है उनका वसूली कराने में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाय। 

Related

news 6325412550112404443

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item