ग्राम पंचायत की खुली मीटिंग में बवाल , एडीओ पंचायत व सेक्रेटरी को जिंदा जलाने का प्रयास

भदोही। जिले के सदर कोतवाली के परगासपुर गांव में गुरुवार को विकास कार्यों को लेकर खुली मीटिंग बुलाई गयी थी ।  बैठक के दौरान जमकर बवाल हुआ ।आरोप है कि बैठक में गए एडीओ पंचायत व सेक्रेटरी को गाँव के दबंगों की तरफ़ से केरोसिन डाल  जिंदा जलाने का प्रयास किया किया गया । पुलिस का दावा है की अधिकारियों की तरफ़ से इस तरह की तहरीर दी गयी है । पुलिस इस मामले में पांच  लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।दो को हिरासत में लिया गया है ।
ग्राम पंचायत की तरफ़ से 2016/2017 के विकास को लेकर मीटिंग बुलाई गयी थी । जबकि गाँव में तैनात ग्राम सेवक को हटाने का दबंग दबाव बना रहे थे।यह मामला काफी सालों से चल रहा था । परगासपुर गांव में गुरुवार की दोपहर में खुली बैठक हो रही थी। काफी संख्या में ग्रामीण जुटे थे। एडीओ पंचायत राजेन्द्र सरोज और ग्राम विकास अधिकारी (सेक्रेटरी) सभाजीत लोगों की समस्या सुन रहे थे। इस दौरान गांव के दबंग किस्म के कुछ लोग पहुंचे और आरोप है कि नारेबाजी करते हुए रोजगारसेवक मिथिलेश दूबे को हटाने की मांग करने लगे। इस बात का दूसरे गुट ने विरोध  किया तो दोनों अधिकारियों ने भी ग्राम सेवक को न हटाने की बात कही। यह बात दबंगों को नागवार गुजरी जिस पर कथित तौर पर दबंगों ने  केरोसिन से भरा गैलन सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत पर फेंक दिया ।  यह देख अफरातफरी मच गई। दबंग उन्हें जलाने का प्रयास किये तो ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर दोनों अधिकारियों को हटा दिया। दो अधिकारी भाग कर थाने पहुंच गये। सूचना पर कोतवाल अजय श्रीवास्तव मय फोर्स के साथ गांव पहुंच गये। उन्होंने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले को लेकर गाँव में तनाव है । दो गुटों कि आपसी लड़ाई में यह सब हुआ ।

Related

news 8685342279361925067

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item