विरोध प्रदर्शन के बीच नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला दहन
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_70.html
जौनपुर। भाजपा नेता एवं इण्डिया स्पोट्र्स संघ के अध्यक्ष दया शंकर सिंह ने बेटी के सम्मान में -भाजपा मैदान में अभियान के तहत सुइथाकला विकास खण्ड के पूर्वी क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से चेतावनी व संदेश यात्रा निकाली तथा सीमा पर स्थित सोधी विकास खंड के बड़ागांव बाजार में समर्थकों के बीच विरोध प्रदर्शन करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला दहन किया। उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता दया शंकर सिंह ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द नसीमुद्दीनसिद्दीकी को गिरफ्तार नहीं करती तो भाजपा कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह संघर्ष तथा विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित नहीं है बल्कि महिलाओं, बेटियों तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों के स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा के लिए है। जनतांत्रिक शासन प्रणाली में जनता का स्थान सर्वाेपरि है, भाजपा जनमानस के सम्मान की रक्षा के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और सबका साथ सबका विकास हीं हमारा मूल मन्त्र है। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, अनुराग अग्रहरि, विनय सिंह, मंगला प्रसाद, पवन पाल आदि उपस्थित रहे।