अमर शहीद छात्रों को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीद खुदी राम बोस व प्रफुल्ल कुमार चाकी बाम काण्ड 1908 को मुजफ्फरा नगर में राम मोहन राय, परमानन्द सिंह, जगत कुमार, उमाकान्त, देवी पथ चैधरी, राजेन्द्र सिंह पुन पुन, राम गोविन्द सिंह 1942 के सचिवालय पटना काण्ड व ऊषा मेहता समेत दस छात्रों को आज के ही दिन बर्तानियां हुकूमत ने फांसी पर लटका दिया था। उनकी याद में गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर के क्रान्ति स्तंभ पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कैडरों ने मोमबत्ती जलायी और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि अमर शहीद खुदी राम बोस, प्रफूल्ल कुमार चाकी मुजफ्फर नगर के बम काण्ड के शहीद एवं पटना सचिवालय पर 1942 में तिरंगा फहराते हुए शहीद हो गये। सभी हाई स्कूल और इण्टर के छात्र थे। जिसमें वीरागंना ऊषा मेहता बीए की छात्रा थी। वे सभी क्रान्तिाकारियों को भूमिगत रेडियो प्रसारण का काम करती थी। ऐसे महान बलिदानियों के देश के लोग ऋणी है। ऐसे अमर बलिदानियों के इतिहास को भुला रहे हैं। उन स्वतंत्रता के बलिदानियों को नमन करने के साथ ही उनके माता पिता सलाम है। जिन्होने ऐसे महान देश भक्तों को जन्म दिया। इस अवसर पर अली कौसर, अनिरूद्ध सिंह, मनोज कुमार, अजय सिंह, शिव देवी आदि मौजूद रही। संचालन डा0 धरम सिंह ने किया।

Related

news 4366123482946571887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item