खेत की मेड़ से होकर विद्यालय पहुंचते हैं बच्चे
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_997.html
जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरा फगुई में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है जिसकी तरफ किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उक्त विद्यालय के शिक्षकों सहित बच्चों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक व बच्चे उक्त विद्यालय के सम्पर्क मार्ग के अभाव में खेत की मेड़ पर किसी सैनिक की तरफ चलकर विद्यालय पहुंचते हैं। ऐसे में शिक्षक को किसी तरह विद्यालय पहुंच जाते हैं लेकिन छोटे-छोटे बच्चे गिरकर घायल होते रहते हैं। सम्पर्क मार्ग के अलावा उक्त विद्यालय में किताब का अभाव है जिसके चलते पठन-पाठन करने में बच्चों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। इस बाबत कुछ कहने से शिक्षक तो कतरा रहे थे लेकिन बच्चों के अभिभावकांे का कहना है कि शिक्षा विभाग सहित जिला प्रशासन व शासन का ध्यान इस ओर नहीं हो रहा है जिससे समस्याएं जस की तस बनी हैं।