भदोही : विधि स्नातको के लिए भी एमएलसी विधायक का पद बनाया जाए: लोकदल

 भदोही । लोकदल उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता जयराम पाण्डेय ने भदोही में जन संपर्क अभियान में आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश कि विधान परिषद् में शिक्षक , स्नातक तथा प्राधिकारी क्षेत्र से धन बली बाहुबली माफिया सदन में जा कर शोभा बढ़ा रहे है,  ठीक उसी तरह से कानून में विधि स्नातको के लिए भी एमएलसी बनने का प्राविधान होना चाहिए।
लोकदल का मानना है कि प्राधिकारी क्षेत्र में एमएलसी बनने की प्रक्रिया पर रोक लगा कर इस क्षेत्र को विधि स्नातक क्षेत्र एमएलसी घोषित करना चाहिए।
लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता जयराम पाण्डेय ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर क्रम बद्ध आंदोलन की शुरुवात की जा रही है।सोमवार को वाराणसी कचहरी में कानून के ज्ञाता वकीलो तथा उनके संगठनो से मिल कर समर्थन लिया जायेगा।आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रदेश के सभी वकीलो व बार कौशिलो के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि लोकदल के इस अभियान से जुड़े।
वाट्सअप 9450254196 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नाम पिता का नाम सहित पूरा विवरण उपलब्ध कराते हुए आंदोलन को सफल बनाने में अपनी रचनात्मक भूमिका प्रदान की अपील की गई है ।

Related

news 2732194271584960228

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item