भारी बारिश के चलते कच्चा मकान धराशायी ,दो बच्चो की मौत ,कई घायल
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_189.html
नगर से सटे नेवादा गांव में आज सूबह से हो रही भारी बारिश ने एक परिवार के लिए बज्रपात साबित हुआ। इस गांव के दुर्गा प्रसाद यादव का कच्चा मकान धराशायी होकर उनके पक्के मकान पर गिर पड़ा। मलबे में दबने के कारण दुर्गा प्रसाद की बेेटा किशन यादव और उनकी बहन की बेटी प्रिया यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। उनका बेटी रितू यादव पत्नी गीता देवी और बहन रिना बुरी तरह से जख्मी हो गयी है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा करीब साढ़े तीन बजे हुआ। सूचना मिलते ही लाईनबाजार जफराबाद समेत कई थानो की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
एसडीएम सदर राकेश पटेल ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा किया है।

