जिम्मेदारी का भली-भांति निर्वहन करूंगाः शीतला पाण्डेय
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_684.html
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी शीतला प्रसाद पाण्डेय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव समिति-2017 के वाराणसी मण्डल के जौनपुर का प्रभारी मनोनीत किया है। यह मनोनयन समिति के अध्यक्ष/संसद सदस्य (राज्यसभा) डा. संजय सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के निर्देशन एवं प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की संस्तुति पर किया है। डा. सिंह को श्री पाण्डेय से उम्मीद है कि वे मिशन 2017 की सफलता के लिये पूरे उत्साह, समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ चुनाव समिति 2017 के कार्यक्रमों के सफल निष्पादन हेतु प्रभावी भूमिका निभायेंगे। इस मनोनयन के बाबत पूछे जाने पर श्री पाण्डेय का कहना है कि उन्हें जनपद के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों से प्रथम 3 ऐसे नामों को अनुमोदित करना है जो आगामी विधानसभा चुनाव के दावेदार हों। उन्होंने कहा कि समिति ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी के प्रति मेरी ईमानदारी, जिम्मेदारी व वफादारी की परीक्षा ली है जिसको मैं भली-भांति निष्ठा से निर्वहन करूंगा।

