जिम्मेदारी का भली-भांति निर्वहन करूंगाः शीतला पाण्डेय

   जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी शीतला प्रसाद पाण्डेय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव समिति-2017 के वाराणसी मण्डल के जौनपुर का प्रभारी मनोनीत किया है। यह मनोनयन समिति के अध्यक्ष/संसद सदस्य (राज्यसभा) डा. संजय सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के निर्देशन एवं प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की संस्तुति पर किया है। डा. सिंह को श्री पाण्डेय से उम्मीद है कि वे मिशन 2017 की सफलता के लिये पूरे उत्साह, समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ चुनाव समिति 2017 के कार्यक्रमों के सफल निष्पादन हेतु प्रभावी भूमिका निभायेंगे। इस मनोनयन के बाबत पूछे जाने पर श्री पाण्डेय का कहना है कि उन्हें जनपद के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों से प्रथम 3 ऐसे नामों को अनुमोदित करना है जो आगामी विधानसभा चुनाव के दावेदार हों। उन्होंने कहा कि समिति ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी के प्रति मेरी ईमानदारी, जिम्मेदारी व वफादारी की परीक्षा ली है जिसको मैं भली-भांति निष्ठा से निर्वहन करूंगा।

Related

news 5854445734539714108

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item