श्री संकट मोचन संगठन ने जम्मू के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_750.html
जौनपुर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को हुये आतंकी हमले में मृत शहीदों को श्रद्धांजलि देने एवं पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में श्री संकट मोचन संगठन गोपी घाट (शाही पुल के नीचे) के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर जहां अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया, वहीं पाकिस्तानी झण्डा व वहां के प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी किया। इसके पहले सभी कार्यकर्ता गोपी घाट पर एकत्रित हुये जहां विशाल विरोध मार्च की शक्ल में क्षेत्र भ्रमण किये। विरोध मार्च में शामिल लोग अपने हाथों में ‘भारत माता की जय’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ सहित अन्य नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। अन्त में पाकिस्तानी झण्डा व नवाज शरीफ का पुतला फंूककर जमकर नारेबाजी करते हुये देश के लिये शहीद हुये जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर डा. कमलेश निषाद, सूरज निषाद, आदित्य चैधरी, मुन्ना सिंह, प्रदीप तिवारी, मुकेश श्रीवास्तव, मिथिलेश ओझा, कुमार कमलेश, राजेश निषाद, लालचन्द्र निषाद, अंकित सिंह, बलराम निषाद, राकेश कुमार, कल्लू निषाद, अरविन्द कुमार, अशोक कुमार, रोहित कुमार, गटरू, मोलू, गोलू सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

