जेसीआई शाहगंज सिटी ने आयोजित की भाषण व स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता

   जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा जेसी सप्ताह के तहत नगर में स्थित उदयन एकेडमी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ‘शांति संभव है’ विषय पर आयोजित प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग के लिये रही जिसमें कुल 22 विद्यार्थियों ने अपनी बात रखी। सीनियर वर्ग में बालिका इण्टर कालेज की छात्रा वंशिता अग्रहरि विजेता रही जबकि सेंट थाॅमस इण्टर कालेज की सनोबर इमरान द्वितीय एवं उदयन एकेडमी की श्रेया मोदनवाल तृतीय रही। जूनियर वर्ग में उदयन एकेडमी की लावण्या गुप्ता ने प्रतियोगिता जीती जबकि उदयन एकेडमी की दिव्या सोनी द्वितीय व सेण्ट जोसेफ स्कूल की इशिता सिंह तृतीय रही। इसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी डा. राजकुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि जेसी संगीता जायसवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में सनराइज पब्लिक स्कूल, सर सैयद अहमद इण्टर कालेज, बालिका इण्टर कालेज, उदयन एकेडमी, सेण्ट जोसेफ, आदर्श शांति शिक्षण संस्थान, सरस्वती शिशु मंदिर और सेण्ट थाॅमस के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा किया। पूर्व अध्यक्ष जेसी संजय गुप्ता, जेसी आशा गुप्ता एवं सेण्ट थाॅमस इण्टर कालेज के प्रवक्ता पवन गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभायी। अध्यक्ष जेसी रविन्द्र दूबे ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक सौहार्द की भावना का संचार करना था। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने कुष्ठ रोग दिवस पर अपना विचार व्यक्त करते हुये कुष्ठ रोगियों के प्रति सहानुभूति की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन जेसी अभिषेक अग्रहरि एवं जेसी सीमा जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम संयोजक जेसी रंजीत साहू ने प्रतिभागियों एवं आगन्तुकों के प्रति आभार जताया। इस दौरान जेसी वीक चेयरमैन जेसी अविनाश जायसवाल, जेसी दीपक जायसवाल, जेसी रामजी गुप्ता, जेसी गौरव गुप्ता, जेसी विकास साहू, जेसी आशीष प्रीतम, जेसी देवी प्रसाद चैरसिया के अलावा तमाम लोगों की उपस्थिति रही। तीसरे दिन नगर के पुराना चैक में लड़कियों की स्लो साइकिल रेस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूजा प्रजापति प्रथम, भूमि द्वितीय एवं आराध्या जायसवाल तृतीय आयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसी रमेश गुप्ता ने अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। जेसी खुशबू जायसवाल के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में जेसीज सप्ताह चेयर पर्सन पूनम जायसवाल, सुनीता अग्रवाल, अनीता जायसवाल, सीमा जायसवाल, रीता सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने विजेताओं को फूल-माला से लादकर दिया जहां उनको मेडल एवं ट्राफी प्रदान की गयी। साथ ही मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अन्त में सचिव आराधना अग्रवाल ने सभी लोगों के प्रति आभार जताया। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मन्दिर में जल संरक्षण एवं स्वच्छ जल पर गोष्ठी हुई जहां आईपीपी आशा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जल को किस प्रकार बचाया जा सकता है। इसी क्रम में उन्होंने जल का उचित उपयोग करना भी बताया। मुख्य अतिथि प्राचार्य ने बच्चों को स्वच्छ जल पीने एवं पानी की बर्बादी न करने की अपील किया। गोष्ठी की अध्यक्षता गीता जायसवाल व संचालन रीता सोनी ने किया। इस अवसर पर सीमा जायसवाल, खुशबू, अनीता, सुनीता, पूनम, आराधना अग्रवाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 2701926626559782426

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item