धान के खेत में मिली अधेड़ की लाश
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_480.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारेपुर गांव निवासी एक अधेड़ की धान के खेत में गिरकर मौत हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी दिनेश अग्रहरि पुत्र बेचन की गौरा बादशाहपुर बाजार में बर्तन की दुकान है। बुधवार को घर से दवा लेने के लिए पचेवरा गांव चला कि रास्ते में शेखवलिया गांव के एक धान के खेत में ग्रामीणों ने उसे मृत हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दिया। भीड़ लगने पर उसकी पहचान हुई और पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि दिनेश मिर्गी की दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था।