बोलेरो पेड़ से भिड़ी, युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_265.html
जौनपुर। जिले के सरपतहां थानाक्षेत्र के रूधौली गांव में बोलोरो पेड़ मे टक्कराने से एक युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि सरपतहां थाना क्षेत्र के गुड़बड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश पाडेय पुत्र बशिष्ठ पाडेय ने अपनी बोलोरो लेकर मंगलवार को देर रात्रि प्रतापगढ़ से सवारी छोड़कर लौट रहे थेकि लखनऊ बलिया मार्ग रूधौली बाजार थाना क्षेत्र के पास जैसे ही बोलेरो पहुचंी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी । बाजार के कुछ लोग पहुंच कर गाड़ी से निकाल इलाज के लिए शाहगंज भेज दिये जहां उनकी मृत्यु हो गई ।