डिग्गी से उड़ाया 50 हजार
https://www.shirazehind.com/2016/09/50.html
जौनपुर। जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र में बदमाशो ने सेवा निवृत्त शिक्षक के बाइक की डिग्गी से 50 हजार रूपये गायब कर दिये। बताते हैं कि सेवानिवृत्त शिक्षक बैजनाथ निवासी कपूरपुर ने बुधवार को सिंडीकेट बैक मछलीशहर से 50 हजार रूपया निकाला था और बाइक की डिग्गी में रखकर एक दुकान में चले गये इसी बीच उचक्कों ने डिग्गी से रूपया उड़ा दिये। लौटेने पर देखा तो अवाक रह गये ओर पुलिस को सूचना दी गई ।