नाली निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ी
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_225.html
जौनपुर। नगर पालिका द्वारा सड़क चौड़ीकरण कराये जाने में बनायी जा रही नालियांें के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। मानक के विपरीत बन रही शहर के पालिटेकनिक चौराहे से ओलन्दगंज तक बन रही सड़क के दोनों तरफ नालियों में सफेद मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है। बनने के बाद ही प्लास्टर उखड़ने लगा है। कमीशनखोरी के चलते शिकायत होने के बावजूद जिम्मेदार न तो जांच करा रहे हैं न ही ठेकेदारों को टाइट किया जा रहा है। देखा जा रहा है कि उक्त नाली निर्माण में उखाड़ी गयी पुरानी ईट बिना गिट्टी को दबाये नीचे प्रयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं सीमेण्ट में बालू का अनुपात भी अप्रत्याशित रूप से अधिक है। प्लास्टर के बाद ही उखड़ना शुरू हो गया है। बार बार हो रही बारिश से बनायी जा रही नाली की हालत और बदतर हो गयी है। इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी और जिलाधिकारी से की गयी है लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही सुनिश्चित नहीं किया गया। सरकारी धन के दुरूपयोग से नागरिकों में रोष देखा जा रहा है।