रत्नाकर चौबे की वापसी नहीं हुई तो अब सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता व समर्थक

सपाजनों व समर्थकों ने जगह-जगह बैठक कर विधायक के कार्यों की निंदा की
जौनपुर। जफराबाद विस क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता रत्नाकर चौबे को कुछ लोगों की सोची-समझी साजिश के तहत पार्टी विरोधी करार देते हुये निकाले जाने के विरोध का क्रम भयंकर होता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को गौराबादशाहपुर क्षेत्र के दुधौरा चौराहे पर पूर्व ग्राम प्रधान रामदवर यादव ‘गोली’ की अगुवाई सैकड़ों लोग एकत्रित हुये जहां सभी ने एक स्वर से पार्टी के इस कदम को गलत बताया। साथ ही कहा कि क्षेत्रीय विधायक ने साजिश करके वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में फर्जी ढंग से संलिप्त करार देते हुये पार्टी से निष्कासन करवाने का कार्यवाही कराया। इसको लेकर हम क्षेत्रवासी विधायक के इस कुकृत्य से आक्रोशित हैं जिसका खामियाजा उनकी वजह से पार्टी भी भुगत सकती है। वक्ताओं ने कहा कि विधायक से क्षेत्र का पूरा जनमानस असंतुष्ट है एवं तमाम कार्यकर्ता उनके 5 साल के क्रिया-कलाप से पूरी तरह से नाराज हैं। वक्ताओं ने आगे कहा कि रत्नाकर चौबे के पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं एवं पार्टी की मजबूती के लिये रात-दिन सभी लोगों के दुख-सुख में सहयोग करके पार्टी को मजबूत बनाने का काम किये हैं। उनकी लोकप्रियता से क्षेत्रीय विधायक सहित उनके समर्थक ईर्ष्या रखते हैं जिसका हम लोग विरोध करते हैं। इस अवसर पर रजई यादव, राजेन्द्र यादव, रामराज जायसवाल, राजेश यादव, राम अधार यादव, भानु अस्थाना, सीताराम राजभर, विनोद जायसवाल, राजू यादव, सुबाष यादव सहित तमाम कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे। इसी क्रम में आरा गांव में गुड्डू राय के आवास पर बैठक करके कार्यकर्ताओं ने रत्नाकर चौबे को अविलम्ब से पार्टी में वापसी की मांग किया। इस मौके पर विधायक के खिलाफ लोगों ने जमकर भड़ास निकाला। इस अवसर पर गुड्डू यादव, मनीष राय, राजू मिश्रा, महेन्द्र मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, भगौती मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में तियरी में मायाकांत यादव के आवास पर सैकड़ों लोग एकत्रित होकर विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त किये। साथ ही पार्टी नेतृत्व से मांग किया कि जुझारू कार्यकर्ता रत्नाकर चौबे को अविलम्ब पार्टी ससम्मान वापस लिया जाय, अन्यथा तमाम कार्यकर्ता व समर्थक समाजवादी पार्टी की विचारधारा से दूर होकर विधायक के खिलाफ सड़क पर उतरने का काम करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी की होगी। इस अवसर पर कमला यादव, शंकर यादव, रामकरन यादव, लालमन यादव, विनोद यादव, विद्यासागर उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, सुरेश उपाध्याय, इन्द्र लाल उपाध्याय, शेषमणि उपाध्याय सहित तमाम सपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

Related

news 6338692649868213630

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item