पुलिस पर कमरा कब्जा कराने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_341.html
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला बाजार में पुलिस की मौजूदगी में दुकान पर कब्जा कर सामान लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की गुहार पीड़ित ने लगायी है। मनवल गांव के राधेश्याम यादव ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 1977 से वह दुकान और बरामदे में काबिज है। कपड़े दुकान बन्द होने से अब रिहायशी कमरा है। उसे पता चला कि दुकान पर कब्जा कर लिया गया है। जाकर देखा तो बाबूराम उसकी पत्नी राजकुमारी, गुलाब , लल्लू, झूरी व प्रवेश उसके कमरे की कुण्डी तोड़ रहे थे। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ऐसा किया गया। पुलिस वालों ने धमकी दिया कि भाग जाओ अन्यथा गुण्डा एक्ट में जेल भेज दिया जायेगा। कमरे में रखा 50 हजार का चांदी की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, तख्ता, कुर्सी, मेज आलमारी उठा ले गये। पीड़ित ने मांग किया कि मामले का मुकदमा दर्ज कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।

