विपणन शाखा के अधिकारी कर्मचारी धरने पर सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_955.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु विक्रय एवं वितरण नियंत्रण का विनियमन आदेश 2016 में विभाग की विपणन शाखा को आपुर्ति शाखा की कानूनी अधीनता में खड़ा करने के कारण शुक्रवार को सातवे दिन यूपी फूड एवं सिविल सप्लाई इन्सपेक्टर एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में जनपद के खाद्य विभाग की विपणन शाखा के समस्त अधिकारी व कर्मचारी वाराणसी में आरएफसी कार्यालय पर धरना देने के पश्चात ज्ञापन दियां। ज्ञात हो कि गत 15 सितम्बर से 20 सितम्बर तक जिले में काली पट्टी बांधकर वर्क टू रूल 10 बजे से सांय 5 बजे तक कार्य करते रहे। 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक काम बन्द हड़ताल पर रहेगें। मांगे न मांगे जाने पर 26 सितम्बर को जवाहर भवन लखनऊ का घेराव करेगे। कण्ट्रोल एक्ट 2004 की मांग पर अड़े अधिकारी व कर्मचारी कण्ट्रोल एक्ट 2016 के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है। इस अवसर पर जिले के जिला खाद्य विपणन अधिकारी विकास तिवारी सहित शमशेर बहादुर सिंह, राजेश कुमार, संजीव राय, विवेक सहाय, दीन बन्धु सिंह यादव, गया पाल वर्मा, सीबी पाण्डेय, राजीव सिंह, श्रीमती गायत्री सिंह, ओम प्रकाश, पंचदेव, सुभाष चन्द, रोहित द्विवेदी, जगदीश चन्द मौर्य, एसपी गुप्ता, राजेन्द्र सिंह यादव, रविकान्त मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, शमीम करैशी सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी धरने में शामिल रहे। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने दी है।

