भैंस लदी पिकप पलटी ,चालक घायल

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत गोबिन्दासपुर गांव के निकट शनिवार को नेशनल हाइवे पर भैस लदी पिकप अनियंत्रित हो कर पलट गयी और चालक जमसेद अली पुत्र इरसाद अहमद निवासी शादीगंज थाना मछलीशहर घायल हो गया । बताते है कि जमसेद  अपनी पिकप पर चार भैंस लाद कर फूलपुर जा रहा था  गोबिन्दासपुर ग्राम के निकट नेशनल हाइवे पर गति तेज होने के कारण पिकप अनियंत्रित हो कर  पलट गयी । आवाज सुन पहुंचे ग्रामीणो ने प्रयास कर चालक को बाहर निकाल पुलिस को सूचना देते हुए उसे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरामद भैस को ग्रामीणो की सपुर्दगी मे देते हुए पिकप को अपने कब्जे मे ले लिया । इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी  ने बताया कि पिकप पर चार भैंस लाद कर बध हेतु फूलपुर ले जा रहा था । यह उसका नित्य का कार्य बताया गया ।

Related

news 1674803711046842965

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item