भैंस लदी पिकप पलटी ,चालक घायल
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_391.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत गोबिन्दासपुर गांव के निकट शनिवार को नेशनल हाइवे पर भैस लदी पिकप अनियंत्रित हो कर पलट गयी और चालक जमसेद अली पुत्र इरसाद अहमद निवासी शादीगंज थाना मछलीशहर घायल हो गया । बताते है कि जमसेद अपनी पिकप पर चार भैंस लाद कर फूलपुर जा रहा था गोबिन्दासपुर ग्राम के निकट नेशनल हाइवे पर गति तेज होने के कारण पिकप अनियंत्रित हो कर पलट गयी । आवाज सुन पहुंचे ग्रामीणो ने प्रयास कर चालक को बाहर निकाल पुलिस को सूचना देते हुए उसे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरामद भैस को ग्रामीणो की सपुर्दगी मे देते हुए पिकप को अपने कब्जे मे ले लिया । इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी ने बताया कि पिकप पर चार भैंस लाद कर बध हेतु फूलपुर ले जा रहा था । यह उसका नित्य का कार्य बताया गया ।

