गेट नम्बर आठ बन्द करना हिटलरशाही

जौनपुर। सरकार जहां आवागमन के साधनों के विस्तार को गति दे रही है और इसके लिए भारी धनराशि भी खर्च की जा रही है लेकिन सिकरारा विकास खण्ड के सैदनपुर के मार्ग को बन्द करके रेलवे प्रशासन ने इस गांव के लोगों को तीन किलोमीटर दूर से जाने के लिए मजबूर कर दिया है। इससे ग्रामीणों में बेहद गुस्सा है। जनपद मुख्यालय के दक्षिणी छोर पर जौनपुर सिटी स्टेशन सैदनपुर गांव में स्थापित किया गया। यह गांव रेलवे के दक्षिणी और उत्तरी भाग में स्थित है। इस गांव के आम रास्ते को रेल विभाग ने मनमानी तरीके से बन्द कर दिया और जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बावजूद इसे नहीं खोला गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि सैदनपुर , पालपुर, कन्धरपुर, रंजीतपुर, मदारचक, मीनन चक, चक जहनियां , पचोखर के ग्रामीण इसी रास्ते से शहर में प्रवेश करते थे। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या को दरकिनार करते हुए गेट नम्बर आठ बन्द कर दिया। गेट को उखाड़कर सड़क को गढ्ढे में तब्दील कर दिया गया। इससे खफा ग्रामीण जब प्रदर्शन किये तो प्रशासन ने रेल विभाग से बात कर आश्वस्त किया कि जब तक ओवर ब्रिज का कार्य पूरा नहीं हो जाता गेट खुला रहेगा और आवागमन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को तथा सांसद केपी सिंह से मिलकर पत्रक देकर गेट नम्बर आठ खुलवाने की मांग की लेकिन आज तक गेट नहीं खोला गया। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के पूर्व उक्त रास्ते को बन्दकर रेल प्रशासन ने हिटलरशाही का काम किया है। उन्हे उम्मीद है कि रेल प्रशासन ग्रामीणों की समस्या को जनरअंदाज नहीं करेगा बशर्ते सांसद एवं जनप्रतिनिधि इसके लिए आगे आयें।

Related

news 5126665451093336130

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item