लगातार वर्षा ने खड़ी कर दी मुसीबत
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_829.html
जौनपुर। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में हुई शनिवार को भारी बारिश के कारण अनेक स्थानों पर जल जमाव होने से लोगों को आवागमन मेें भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही लोगों को स्कूल ,कालेज और कार्यालय तथा अन्य जरूरी कार्यो के लिए जाने में व्यवधान पैदा हुआ। सड़क से लेकर गलियां तक पानी लग गया। सवेरे साढ़े चार वर्षा शुरू हुई जो सवा पांच बन्द हो गयी और धूप निकलना शुरू हुई। इसके बाद साढ़े दस के बाद अचानक मूसलाधार वर्षा होने लगी जो अपरान्ह तक कम ओर तेज होती रही। रास्ते में लोग फंसे रहे । कोई कार्यालय तो अनेक लोग जरूरी कार्यो को छोड़कर वापस भीगते हुए लौट आये। वर्षा का आलम यह रहा कि पानी लगातार पड़ता रहा। इसके कारण रोज कमाने खाने वालों का धन्धा चैपट हो गया। आटो और रिक्शा भी खड़े करने की मजबूरी रही। इस वर्ष औसत से अधिक बारिश होने से कई वर्षो से कम बारिश का कोटा पूरा हो गया। धान की फसले जहां इससे लाभान्वित हुई वही मक्का, उरद आदि की फसलों का नुकसान हुआ। ग्रामीण इलाकों में जलजमाव ने मुसीबत पैदा की तो जानवरों की भी सांसत हो गयी। किसानों का कहना है कि अब बारिश थमनी चाहिए अन्यथा खेती का सत्यानाश हो जायेगा।

