11 गो वंश बरामद, दो गिरफ्तार

जौनपुर। बदलापुर थाने की पुलिस तस्करी कर बध के लिए ले जाये रहे 11 गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बदलापुर थाने के उपनिरीक्षक तनवीर आलम  रात्रि गस्त पर थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि त्रिभुवन निवासी सरायगुंजा थाना बदलापुर अपने घर पर कुछ जानवर गोकशी के लिए रखा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सहयोगियों के साथ त्रिभुवन के घर दबिश देकर  त्रिभुवन शुक्ला पुत्र शिवप्रकाश शुक्ला ग्राम सरायगुंजा थाना बदलापुर व विक्रमुद्दीन पुत्र शहवान ग्राम वहरीपुर कला थाना सिंगरामऊ को  गिरफ्तार किया गया । तलीशी के दौरान उस के घर से 5 राशी गाय 6 रासी बछडा बरामद किया गया ।  धारा 3/5ं/8 गोबध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

Related

news 3691416905710278113

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item