11 गो वंश बरामद, दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/10/11.html
जौनपुर। बदलापुर थाने की पुलिस तस्करी कर बध के लिए ले जाये रहे 11 गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बदलापुर थाने के उपनिरीक्षक तनवीर आलम रात्रि गस्त पर थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि त्रिभुवन निवासी सरायगुंजा थाना बदलापुर अपने घर पर कुछ जानवर गोकशी के लिए रखा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सहयोगियों के साथ त्रिभुवन के घर दबिश देकर त्रिभुवन शुक्ला पुत्र शिवप्रकाश शुक्ला ग्राम सरायगुंजा थाना बदलापुर व विक्रमुद्दीन पुत्र शहवान ग्राम वहरीपुर कला थाना सिंगरामऊ को गिरफ्तार किया गया । तलीशी के दौरान उस के घर से 5 राशी गाय 6 रासी बछडा बरामद किया गया । धारा 3/5ं/8 गोबध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

