कम्प्यूटर प्रशिक्षण आवेदन करें 20 तक
https://www.shirazehind.com/2016/10/20.html
जौनपुर । प्रभारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित पिछड़ा वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगारों को ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 में प्रशिक्षण दिलाया जाना है, जिस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस प्रशिक्षण के लिए इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदक बेरोजगार हों एवं किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृृत्ति न लेता हो। ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष होगी। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्धारित प्रारुप पर प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ‘प्रथम आगत प्रथम पावत‘ के सिद्धान्त के आधार पर चयन कर प्रशिक्षण देने वाली संस्था को भेजा जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त तत्सम्बन्धी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र ड्वैक द्वारा निर्गत किया जायेगा। पूर्व में ‘ओ‘ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु दिनांक 30 सितम्बर, तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण प्रशिक्षणार्थियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु 20 अक्टूबर, तक तिथि बढ़ायी जाती है। आवेदक जिनके अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो। निर्धारित प्रारुप पर आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जौनपुर के कार्यालय विकास भवन, प्रथम तल में जमा कर सकते हैं।

