50 बूथों की जांच कराने का डीएम ने दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2016/10/50_27.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानु चन्द्र गोस्वामी ने निर्देश दिया कि केराकत विस के 50 मतदेय स्थलों हेतु 25 जिलास्तरीय अधिकारी को भेजकर 28 अक्टूबर तक बीएलओ द्वारा काटे गये नामों की घर-घर जाकर समीक्षा कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। मतदाता का नाम काटने के लिये मृतक मतदाता, कहीं चले जाने पर, कई स्थानों पर नाम होने पर, स्वयं आवेदन करने पर ही नाम काटा जा सकता है। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट रत्नाकर मिश्र, तहसीलदार केराकत पीके राय, जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, कृषि अधिकारी एके चौबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास केएन तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, उपायुक्त उद्योग एचपी सिंह के अलावा तमाम सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

