मां लक्ष्मी पूजनोत्सव पण्डाल में आयीं प्रतिमाएं
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_182.html
जौनपुर। मां लक्ष्मी पूजनोत्सव के बाबत जगह-जगह पण्डाल बन गये हैं जहां पण्डाल की सजावट सहित प्रकाश व्यवस्था को अंजाम दिया जा रहा है। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के बैनर तले लगभग सवा सौ पूजन समितियां पंजीकृत हैं जहां गुरूवार को मां लक्ष्मी, मां सरस्वती व भगवान गणेश की प्रतिमाएं लाकर रख दी गयी हैं। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के बैनर तले प्रतिमाओं का विसर्जन आगामी 1 नवम्बर को होगा जिसका स्थापना शुक्रवार को धनतेरस के दिन होगा। देखा जा सकता है कि नखास, ओलन्दगंज, तूतीपुर, जगदीश पट्टी, उर्दू बाजार, मखदूम शाह अढ़न, सिद्दीकपुर, पचहटियां, कांशीराम आवास, सिपाह, नईगंज, अहमद खां मण्डी, जोगियापुर, मियांपुर, ट्यूबवेल कालोनी, भदेसर सहित अन्य जगहों पर पूजन समितियों द्वारा मूर्तियां लाकर पण्डाल में रख दी गयी हैं जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस आशय की जानकारी महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद और महासचिव लाल बहादुर यादव ने संयुक्त रूप से दिया है।

