उपडाकघर सरायपोख्ता में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_601.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चैकी अन्तर्गत नखास मोहल्ले में स्थित उपडाकघर पोख्तासराय में बीती रात शाट सर्किट से आग लग गयी। इस हादसे में कम्प्यूटर, प्रिण्टर, की बोर्ड, मानीटर सहित सैकड़ों पासबुक जलकर राख हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त उपडाकघर में बीती रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोग मौके पर जुटे और अपने प्रयास से आग बुझाना शुरू कर दिये। लोगों ने 100 नम्बर पर डायल किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। किसी तरह फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे, तब तक क्षेत्रीय लोगों ने आग को नियंत्रित कर लिया था। जानकारी होने पर डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी सहित तममा अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किये। उपडाकघर के प्रभारी ने बताया कि अगलगी में कम्प्यूटर, प्रिण्टर, मानीटर, की बोर्ड सहित सैकड़ों पासबुक जलकर राख हो गये हैं। गुरूवार को डाक विभाग के अधिकारियों सहित निरीक्षकों की टीम पहुंची जिनकी देख-रेख में नष्ट सामानों को एकत्रित किया गया जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी।

