ग्रामीणों के सहयोग से सिमी के फरार 8 आतंकियों का एनकाउंटर

भोपाल। जेल से भागे सिमी के 8 आतंकियों को पुलिस ने एक पहाड़ पर घेर कर एनकाउंटर कर दिया। ये आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल से रविवार-सोमवार रात 2-3 बजे भागे थे। मध्य प्रदेश पुलिस ने भोपाल से 10 किमी दूर खेजड़ी गांव में आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया। इनमें तीन आतंकी ऐसे थे जो कि तीन साल पहले खंडवा जेल से भागे थे। - आतंकी जैसे ही जेल से भागे थे पूरे राज्य में अलर्ट हो गया था। पूरे शहर की घेराबंदी थी। - इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि आतंकी भोपाल से 10 किमी दूर खेजड़ी गांव में छिपे हुए हैं। गांव वालों की ओर से ये इनपुट मिला था। - फोर्स जब मौके पर पहुंची तो आतंकी अचारपुरा के पास एक पहाड़ पर छिपे हुए थे। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर में सभी को मार गिराया। - भोपाल आईजी योगेश चौधरी ने बताया, 'ये एक गंभीर मामला था। जेल से भागने के बाद हम खासी सर्चिंग कर रहे थे। ऑपरेशन में एसटीएफ, सीटीसी और जिला पुलिस शामिल थी।' सीएम ने पुलिस और गांव वालों की तारीफ - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एनकाउंटर में मदद करने वाले स्थानीय लोगों और पुलिस फोर्स की तारीफ की है। - सीएम ने कहा, "हम पुलिस फोर्स को इस कामयाबी के लिए बधाई देते हैं, लेकिन इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। आतंकियों का जेल से फरार होना गंभीर मामला है। - साथ ही उन्होंने कहा, "फरार आतंकियों के एनकाउंटर में स्थानीय लोगों ने बड़ा रोल निभाया। उन्हीं के जरिए हमें आतंकियों की लोकेशन का पता चला।" किसी परिचित के पास जा रहे थे आतंकी - जानकारी के मुताबिक, आतंकी भोपाल से निकलने के बाद किसी परिचित के घर छिपे थे। - इसी दौरान गांव वालों ने इनके बारे में इनपुट दी। - जिस गांव में आतंकी छिपे थे, उसकी आबादी 5 हजार है। - आतंकी जिस परिचित के यहां छिपे थे, पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। तुरंत हरकत में आने से पुलिस को मिली कामयाबी - आतंकियों के फरार होते ही पूरा पुलिस अमला हरकत में आ गया था। रात में ही पुलिस के आला अफसर जेल में पहुंच गए। - सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जेल एडीजी और डीआईजी को हटा दिया और आतंकियों को जल्द से जल्द अरेस्ट करने का भरोसा दिलाया।

Related

news 2845974070769841577

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item