दि‍वाली मनाने में जुटे थे लोग और...कूड़े की ढेर में सि‍सक रही थी 'लक्ष्‍मी'

लखनऊ। शहर में दि‍वाली की तैयारि‍यों में रवि‍वार को जब लोग जुटे थे, वहीं यहां अलग-अलग जगह दो नवजात बच्‍ची कूड़े की ढेर में सि‍सकती रही। इसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी का इलाज चल रहा है। उसके पालन-पोषण की जिम्‍मेदारी लेने के लि‍ए चाइल्ड लाइन तैयार हो गया है। बता दें कि‍ नवजात बच्‍चि‍यों को देवी और लक्ष्‍मी का रूप माना जाता है। 
- लखनऊ के मड़ि‍यांव इलाके में रेलवे स्टेशन के करीब कूड़े की ढेर से रवि‍वार सुबह एक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग चौंक उठे।
- लोग भागकर कूड़े की ढेर के पास पहुंचे तो देखा कि अखबार में लि‍पटी बच्ची पड़ी थी।
- ठंड की वजह से उसका शरीर नीला पड़ चुका था।
- लोगों की सूचना पर पुलि‍स पहुंची और बच्‍ची को इलाज के लिए लखनऊ के झलकारी बाई हॉस्पिटल भेजा।
- कूड़े के ढेर में बच्ची मिलने की जानकारी मिलने पर चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र यादव मड़ि‍यांव थाने पहुंचे।
- उन्होंने बच्ची को अपने संरक्षण में लेने के लिये कागजी कार्रवाई पूरी कर दी।
- स्‍थानीय पुलि‍स इंस्पेक्टर नागेश मिश्र ने बताया कि बच्ची के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जाएगा।

Related

news 1914993326377735521

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item