ग्रामीणों ने दादा -पोते के शव को चीता से उठाकर एसपी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रैक्टर पर लादकर दो लाशो लेकर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर एसपी आफिस के सामने प्रर्दशन शुरू कर दिया। इस प्रर्दशन से पूरे कचेहरी में सनसनी फैल गयी। उधर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसपी देहात के समझाने के बाद ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये। ग्रामीणो का आरोप है कि इस डबल मर्डर केश में पुलिस लापरवाही बरत रही है।
बीते मंगलवार को सरायखाजा थाना क्षेत्र के मेहरावा गांव में स्कूल से लौट रहे बीए के छात्र शरद कुमार गौतम पर गांव के ही आधा दर्जन बदमाशो ने लाठी डण्डे से हमला बोल दिया। शरद की चीखपुकार सुनकर उसे बचाने पहुंचे उसके दादा पुष्पराज पर भी बदमाशो ने प्रहार कर दिया। इस वारतदात में शरद की मौके पर ही मौत हो गयी थी पुष्पराज वाराणसी में इलाज के दौरान बुधवार की सूबह दम तोड़ दिया। पुलिस दोनो शव को कब्जे लेकर कल शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौप दिया। परिजन लाश लेकर घर गये आज सूबह पुलिस की देखरेख में अंतिम संस्कार करने के लिए नगर के रामघाट ले आये। यहां पर दोनो की चीता लगायी जा रही थी। इसी बीच किसी ने अफवाह फैला दिया कि पुलिस इस मामले में हत्यारो से पैसा लेकर केश विगाड़ने में लग गयी है। यह खबर फैलते ही परिवार वाले और ग्रामीण आक्रोशित कर शव को चीता से उठाकर सीधे कलेक्ट्रेट स्थित एसपी आफिस सामने रखकर प्रर्दशन शुरू कर दिया। मृतक के भाई का अरोप है कि पुलिस पैसा लेकर केश को विगाड़ रही है। और तीन लोगो को उसी दिन पुलिस ने पकड़ा है लेकिन अभी तक जेल नही भेजा। इसके अलावा तमाम कागजो में हेराफेरी की जा रही है।
ग्रामीणो के प्रर्दशन से पुलिस विभाग के हाथ पांव फूल गये। मौके पर पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक देहात अरूण कुमार श्रीवास्तव ने किसी तरह से ग्रामीणों को आश्वासन प्रर्दशन को समाप्त कराया।



Related

news 8877772671692847882

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item