आस्था के इस हौसले को हर कोई कर रहा सलाम
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_996.html
ककोरी निवासी धरम भारद्वाज 6 वर्षों से लेट लेट कर जा रहे है चौकिया धाम
गौराबादशाहपुर(जौनपुर),
स्थानीय थानान्तर्गत ककोरी निवासी एक व्यक्ति की भगवती दुर्गा के प्रति
आस्था इन दिनों चर्चा का केन्द्र बनी हुयी है। गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र
के ककोरी निवासी चालीस वर्षीय धरम भारद्वाज पिछले छ वर्षो से लगातार जमीन
पर लेट लेट कर हर नवरात्र में चौकियां धाम में दर्शन करनें जाते है।
गुरूवार को जब वे गौराबादशाहपुर से अपने कठिन आस्था के सफर पर गुजर रहे थे
तो उनकी भगवती दुर्गा के प्रति आस्था देखकर बाजारवासी नतमस्तक हो उठे तथा
उनको विशाल साहू की अगुवाई में सप्रेम पानी पिलवाया गया तथा फल खिलाकर उनकी
सेवा की गयी। उनकी आस्था को देख हर काेई कह उठा कि माता रानी उनकी हर
मनोकामना को पूर्ण करे।

